बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान 9वें दिन भी जारी रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान का कारवां निगम के हर हर महादेव चौक के समीप से पिपरा व इटवा की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंचा। इस सड़क के पश्चिमी छोर पर रिफाइनरी की जमीन पर बसे एक दर्जन से अधिक अस्थायी झोपड़ी, निगम के वार्ड-17 के पार्षद वशिष्ठ शर्मा की फर्निचर की दुकान समेत दो दर्जन से अधिक दुकानों पर बुलडोजर एक्शन हुआ। इस बुलडोजर एक्शन से अफरा-तफरी मची रही। गुरुवार की सुबह सबसे पहले सदर अस्पताल चौक के समीप निगमकर्मियों ठेले पर लगी दुकानों को हटाने के बाद दोबारा लगाये जाने पर हटाया गया। सुबह में करीब एक ट्रैक्टर सामान भी जब्त किये गये। जबकि सड़क व सड़क किनारे लगाने वाले दुकानदार भाग निकले तो कई स्वच्छता अधिकारी से जब्त् क...