मोतिहारी, मार्च 16 -- पिपरा , निज प्रतिनिधि । पिपरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गयी। इनमें,शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि शनिवार को राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पिपरा से भेरखिया जाने वाली सड़क पर अमवा गांव के समीप बिजली के पोल से टकराने के कारण तुरकौलिया के सुमैया गांव के राधेश्याम यादव (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह भेरकिया गांव स्थित अपने ससुराल में होली खेलने के लिए आया हुआ था जहां से होली खेलकर वह अपने बाइक से घर लौट रहा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो एक बिजली के पोल से टकरा गई। दूसरी घटना राजमार्ग 28 पर दामोदरपुर गांव के समीप घटी जहां ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार ...