पलामू, जून 24 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पिपरा प्रखंड परिसर में सोमवार को दो दिवसीय आयुष कैंप लगाया गया। प्रखंड स्तरीय कैंप का उद्घाटन बीडीओ विनय कुमार ने किया। शिविर में आयुष पद्धति से 100 मरीजों का इलाज किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आयुष पद्धति से सभी रोगों का इलाज बेहतर ढंग से होता है, दवा का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। उन्होंने लोगों से कैंप में आकर अपना जांच कराकर दवा लेने की बात कही। कैंप में डाक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शिविर में 100 मरीजों की जांच एवं इलाज किया गया है। मरीजों का ब्लडप्रेशर, शुगर, हेमोग्लोबीन, शरीर में दर्द एवं अन्य तरह की जांच करके दवाइयां दी गई है। आयुष पद्धति में आयुर्वेदीक, होम्योपैथी की दवा दी जाती है। मौके पर डा पूजा कुमारी, एएनएम संजू कुमारी, मिंटू सिंहा एवं अ...