लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- गोला गोकर्णनाथ। संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को ग्रन्ट लंदनपुर के मजरा ग्राम पिपरा में पुष्पांजलि कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध बिहार जन कल्याण सेवा समिति ग्राम पिपरा द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष विधिक सलाहकार रामचन्द एवं शिवचन्द्र सदस्य अनन्त राम और अमित कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहब के विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं। उनकी स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रचार का संकल्प दोहराएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...