सुपौल, जुलाई 12 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हुए पंचायत उपचुनाव का करी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य संपन्न हो गया। जिसमें दीनापट्टी पंचायत के लिए सरपंच, रतौली और कटैया माहे पंचायत के लिए एक एक वार्ड सदस्य और पथरा दक्षिण पंचायत के लिए पंच का चुनाव हुआ है। मतगणना में दीनापट्टी पंचायत से सरपंच पद के लिए रीता देवी विजयी घोषित की गई है। जिसे कुल 2410 मत प्राप्त हुए, वहीं उनके प्रतद्विंदी भगवती देवी को मात्र 1239 मत मिले। इस तरह रीता देवी 1171 वोट से दीनापट्टी पंचायत से जीत हासिल कर सरपंच पद के लिए नर्विाचित घोषित किए गए। वहीं पथरा दक्षिण पंचायत में पंच पद के लिए रुखसाना खातून को नर्विाचित घोषित किए गए। जिसे कुल 169 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतद्विंदी मोहम्मद खट्टर को 138 वोट मिले इस तरह 31 वोट से रुखसाना खातून विजय घोषि...