खगडि़या, मार्च 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में किए गए जानलेवा हमला मामले में थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पिपरा गांव के राजीव चौधरी ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि जमीन विवाद को लेकर वे चौथम थाना में आयोजित जनता दरबार में रमेश चौधरी व रमण चौधरी के विरुद्ध आवेदन पूर्व में दिए । उनके आवेदन के आलोक में दोंनों पक्षों को नोटिस देकर 8 मार्च को बुलाया गया। वे नोटिस के बाद थाना में जनता दरबार में शामिल होकर घर आए तो दोनों व्यक्तियों ने अपने अपने हाथ में हसुआ, कुल्हाड़ी लेकर आया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से कुल्हाड़ी चला दिया। जिसके कारण वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए परिजनों ने चौथम पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद...