औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- बारुण प्रखंड के पिपरा अवस्थित अष्टभुजी धाम में अष्टभुजी धाम महोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व मुखिया अजय कुमार ने किया। सभी सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं अष्टभुजी धाम महोत्सव को कला संस्कृति एवं युवा विभाग से राजकीय दर्ज प्राप्त होने पर हर्ष जताया। मुख्य अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अष्टभुजी धाम को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया गया है। आयोजन समिति के संरक्षक अजीत मिश्रा के प्रस्ताव पर संजीव कुमार सिंह को मुख्य संरक्षक की जिम्मेवारी दी गई, जिसका स्वागत किया गया। राजकीय दर्जा मिलने के बाद जल्द से जल्द महोत्सव कराने का निर्णय लिया ग...