कुशीनगर, जून 4 -- कुशीनगर। पिपरा बाजार में हाईवे के किनारे रहने वाले लोग सड़क पर बह रहे नाली के पानी से परेशान है। सड़क से बह कर नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में जा रही है। इसको लेकर जिम्मेदारों से कहने के बावजूद कोई असर नहीं है, जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। विशुनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के पिपरा बाजार में नालियों की साफ सफाई नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है। नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी है। वहीं मच्छरों के प्रकोप से पूरा गांव परेशान हैं। जिम्मेदारों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गांव निवासी जितेंद्र मद्धेशिया, गोलू, केश्वर यादव, बिट्टू मद्धेशिया, संदीप जायसवाल, नत्थू मद्धेशिया, टिंकू मद्धेशिया, कपिल गुप्ता, देवप्रियेश गुप्ता आदि लोगों का...