बगहा, जून 25 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। पिपरा -पिपरासी (पीपी) तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी नही हुई है। वही तटबंध की सुरक्षा के लिए रोजाना गश्त कर रहे अभियंताओं के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। कारण की प्रत्येक वर्ष बाढ़ पूर्व तैयारी के दौरान संवेदनशील स्थानों पर बचाव कार्य कराने के साथ ही तटबंध पर हुए रेन कट, रैट होल, अतक्रिमण आदि को भी चन्हिति किया जाता था। लेकिन इस वर्ष पिपरासी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले पीपी तटबंध के बचाव के लिए कोई तैयारी नही की गई है। वही विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोग तटबंध पर अतक्रिमण कर झोपड़ी डाल लिए है, साथ ही खर पतवार रख कर अतक्रिमण कर लिए है। इससे तटबंध को चूहों से खतरा बना हुआ है। कारण की इन खर पतवार में सैकड़ों स्थानों पर चूहों ने बिल बना रखा है। अगर बाढ़ आ गई तो इन बिल वाले स्थानों ...