गोड्डा, फरवरी 23 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड के पिपरा पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय नागरिक सहायता केंद्र शिविर का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पिपरा पंचायत की मुखिया राधारानी ने अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों की शिकायतों का समाधान करना, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके अधिकारों तक सरल पहुंच सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर नागरिक सहायता केंद्र और सी.एस.सी. केंद्र के सहयोग से नागरिकों को आवेदन भरने में मदद की गई और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार समाधान प्रदान किया गया। यह शिवर ग्रामीणों के लिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जुड़ने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ, जिससे उन्हें उनके अधिकारों और सरकारी लाभों का सीधा फायदा मिला l शिविर में 100 से अधिक लोगों ने सक्रिय रूप...