देवघर, मई 11 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि मारगोमुंड प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के पट्टाजोरी यादव टोला में तीन में से तीनों चापाकल खराब पड़ा हुआ है। चापाकल खराब रहने से इन दिनों भीषण गर्मी में लोगों के बीच पेयजल संकट काफी गहरा गया है। इस संबंध में राजेंद्र प्रसाद यादव, बलदेव यादव, विजय यादव, उषा देवी, नकुल यादव, विनोद यादव, भुनेश्वर यादव, द्वारिका यादव, नारायण यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तीनों चापाकल लगाया गया है, हालत ऐसी है कि गांव में लगाया गया तीनों चापाकल खराब पड़ा हुआ है। इसके साथ ही गांव में दो कुआं है जिसका पानी भी सूख गया है कहा कि दो-चार बाल्टी पानी उठाने के बाद कुआं का भी पानी सूख जाता है, पुनः कुआं में पानी आने तक लोगों को इंतजार करना पड़ता है। जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझन...