बरेली, अप्रैल 8 -- पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने वाली बरेली की पांच ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया है। दमखोदा की पिपरा ननकार ग्राम पंचायत ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। जबकि भदपुरा की अल्हैया को द्वितीय, दमखोदा की बसंत नगर जागीर को तृतीय, बहेड़ी उनई मकरूका को चतुर्थ और आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत सिरोह को पंचम पुरस्कार हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए बरेली की 140 ग्राम पंचायतों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को फोटोग्राफ के साथ अपलोड किया गया था। साफ-सफाई से लेकर पंचायत भवन, अन्नपूर्णा शॉप, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी अपलोड की गईं थीं। ग्राम पंचायतों के दावों की जिला स्तरीय समिति ने मौके पर जांच की। 135 ग्...