पलामू, जुलाई 1 -- हरिहरगंज। पिपरा थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी विमल कुमार ने किया। बैठक में भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी विमल कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन चौकस है, जुलूस का निगरानी ड्रोन कैमरा से होगा। कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। एसआई नकुल शर्मा, जिला पार्षद ददन पासवान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजन सिंह, विश्वनाथ राम, मुखिया राजेश राजवंशी कपिलदेव राम, अजमुलाह अंसारी, लालबहादुर सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...