आरा, अप्रैल 25 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। सीमावर्ती आरा सदर प्रखंड के पिपरा जयपाल गांव स्थित खेल मैदान में नवयुवक संघ क्रिकेट क्लब की ओर से शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सिन्हा और पिरौटा टीमों के बीच हुआ। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में पिरौटा की टीम ने सिन्हा को हरा ट्रॉफी जीत ली। उप विजेता सिन्हा की क्रिकेट टीम रही। मैन ऑफ द मैच का खिताब गोलू कुमार और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब छोटू को मिला। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देने के साथ आकर्षक पुरस्कार दिया गया। क्रिकेट मैच देखने के लिए रात में सैकड़ों दर्शकों की भारी भीड़ लगी रही। मैच के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र रा...