सीवान, जून 9 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल के पिपरा कला स्थित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ को ले ग्रामीणों के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञाचार्य के वैदिक मंत्रोचार के बीच निकली कलश यात्रा में आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। हाथी, घोड़े व बैंड बाजे के साथ 1100 कन्याओं के साथ मुख्य यजमान के रूप में राजेंद्र पांडेय तथा कन्याओं ने सुसज्जित कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुई। बगौछा पोखरा से विधिवत पूजन के साथ जलभरी की गई। इसके बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा में इस समय आस्था भारी पड़ी, जबकि हल्की-हल्की बारिश की बूंदों के बावजूद कलश यात्रा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नंगे पांव चल रहे कलश यात्रियों का उत्साह देखते बन रहा था। इस ...