औरंगाबाद, जून 29 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के भुरकुंडा ग्राम पंचायत के पिपरा गांव में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। बारिश के पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान हैं। घरों में पानी घुस रहा है। इससे नुकसान का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीणों रामजन्म राम, राजबल्लभ राम, नंदन राम, सकलदीप राम, चंदन राम, अशोक राम, मिथलेश राम, सुजीत कुमार, अजित कुमार और प्रकाश राम ने बताया कि जलजमाव से रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने संक्रमण और बीमारियों का डर भी जताया।ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और पंचायत जनप्रतिनिधियों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने तत्काल समाधान की गुहार लगाई है। मेले में जेवर पहनने से बचें, उचक्कों से रहें सावधान अंबा संवाद सूत्र। अंबा के आर्द्रा मेले में जेवर पहनकर आने से परहेज करें। उचक्...