कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की उपस्थिति में मंगलवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, जल निगम और पशुपालन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। कलक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने पिपरा खुर्द गांव में दो बच्चों की मौत को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम सभा पिपरा खुर्द में बुखार से पीड़ित दो मासूम बच्चों की मृत्यु पर चर्चा की। कार्ययोजना के तहत बीमारी की रोकथाम पर गहन विचार विमर्श करते हुए सम्बन्धित विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ. चंद्र प्रकाश को निर्देशित किया ...