सुपौल, नवम्बर 16 -- पिपरा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के निर्मली गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी किशोर रजक ने बताया कि वह निर्मली बाजार स्थित अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घर में ताला लगा हुआ था। जब-तक ताला खोलकर देखते या घर में रखे सामान बाहर निकालते तब-तक आग की लपटें काफी तेज हो गईं। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। हालांकि अग्निशामक गाड़ी भी आई और आग को बुझाया। इस घटना में लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक और साइकिल पार्ट्स सहित घर में रखे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और खाने-पीने के सामान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी सीओ उमा कुमारी औ...