पलामू, फरवरी 17 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पिपरा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के गार्ड महेंद्र राम को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छात्रा को स्कूल से अभिभावक के बगैर अकेले जाने देने का आरोप है। महेंद्र तीन साल से अधिक समय से स्कूल में कार्यरत है। पिपरा थाना प्रभारी नकुल शर्मा ने बताया कि मामले में गार्ड से पूछताछ की जा रही है। महेंद्र का कभी नाइट ड्यूटी स्कूल में नही लगा है। पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...