सीतामढ़ी, मार्च 11 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन मेसौढा में सोमवार को महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के अम्बा उतरी,बसहिया शेख तथा मेसौढा पंचायत के लोग पहुंचे।शत प्रतिशत महादलित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष शिविर लगाया गया। किन्तु सूचना के अभाव में तीनों पंचायत के लोग भारी संख्या में नहीं पहुंच सके। जो लोग शिविर में उन्होने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किया। बीडीओ आदित्य सौरभ ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।कार्यक्रम के दौरान वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नल जल योजना, बिजली, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, आधार,आवास योजन...