सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- पिपराही। शारदीय नवरात्र के षष्टी तिथि रविवार को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ बेल न्योतन का आयोजन किया गया। पूजा समितियों द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार,सुमन कुमार एवं राहुल कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पिपराही से रतनपुर घाट तक गई।इसी तरह नवयुवक पूजा समिति, मां मनोकामना दुर्गा मंदिर समिति तथा दोस्तिया राजदेवीचौक,कमरौली,मोहनपुर,मीनापुर बलहा के पूजा समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के बाद मां दुर्गा की डोली का भ्रमण कराया गया।बेल पेंङ के निकट विधिवत पूजा अर्चना कर निमंत्रित किया गया।तथा जलभरे कलश को पूजा पंडाल में रखा गया। प्रतिमा सज-धजकर तैयार शिवहर/पिपराही। शहर से लेकर...