दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। मधुबनी जिले के पिपराही में अनियंत्रित होकर बाइक के पलटने से उस पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए पुलिस ने उसे खुटौना पीएचसी पहुंचाया। वहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जख्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी निवासी मो. हबीब के पुत्र मो. इजरायल (26) के रूप में की गई है। जख्मी के पिता मो. हबीब ने बताया कि इजरायल अपनी भाभी को लदनिया थाना क्षेत्र के झांझ गांव छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक के पलटने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...