सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- पिपराही। स्टेट हाई वे के शिवहर-मोतिहारी पथ में अंबा कला गांव के समीप नशे की हालत में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के गङहिया गांव के डब्ल्यू कुमार तथा संदीप कुमार के रूप में की गई।गिरफ्तार व्यक्ति का ब्रेथ एनालाईजर से जांच कराई गई जहां अल्कोहोल की मात्रा पायी गई।थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि मध निषेध अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलायी जा रही है।अभियान के तहत शराब का सेवन तथा क्रय विक्रय करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...