सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- पिपराही। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम झमाझम बारिश हुई। बारिश से धान के गए रोपे पौधे तथा बिचङा में नई जान आ गई है। असिंचित क्षेत्र में लगे गन्ना फसल को भी काफी लाभ हुआ है।बारिश होने के बाद किसानों में खुशी देखी जा रही है।विगत एक पखवाङा से ज्यादा दिनों से किसान भारी बारिश का इंतजार कर रहे थे। नमी के आभाव में सुख रही धान की फसल एवं बिजडो को इस बारिश से नवजीवन मिलेगा।जिससे किसानो की चिंता थोड़ी कम हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...