सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय के अलावा अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रखंड कार्यालय के अलावा उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय अम्बा,कुअमा तथा थनकौल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना के विभन्नि पहलुओं की जानकारी दी गई।पहली अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।मुख्यमंत्री का लाईव टेलीकास्ट देखने के लिए क्षेत्र के महिला पुरूष बिजली उपभोक्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री की अपील की प्रति भी उपलब्ध करायी गई।कार्यक्रम में विभागीय कर्मी भारत भूषण,विजय कुमार सहित अन्य...