सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- पिपराही,एसं। पिपराही प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौराहा पर टेम्पो खङी रहने से हमेशा सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। मुख्य चौराहा तथा इसके आसपास का जगह टैम्पो स्टैंड बनकर रह गया है। अहले सुबह से देर शाम तक चौराहा तथा सड़क पर दर्जनों टेम्पो खङी रहती है। जिससे अन्य वाहन के आवागमन में भारी परेशानी होती है। वही बराबर सड़क जाम की स्थिति भी कायम हो जाती है। शिवहर- मोतिहारी स्टेट हाई वे होने के चलते हमेशा उस होकर छोटे बङे वाहनों का परिचालन होता रहता है। खासकर बस या ट्रक के आ जाने से मुख्य चौराहा जाम हो जाता है और टेम्पो चालक सड़क पर टेम्पो लगाकर कहीं और बैठा होता है। उसे होकर आने जाने वाले वाहन चालक टेंपो हटाने के लिए बराबर हार्रन देते रहते हैं। लेकिन वह हटाने का नाम नहीं लेते है। चौराहा पर जाम हो जाने से कार्यालय ज...