सीतामढ़ी, अप्रैल 21 -- पिपराही। प्रखंड की पांच पंचायत के महादलित टोला में विकास शिविर का आयोजन किया गया। महादलित विकास मिशन के तहत महादलित टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन को ले शिविर लगाया गया। कमरौली पंचायत में वार्ड-1 स्थित रामजन राम के दरवाजा पर आयोजित शिविर का प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार को बनाया गया था। बेलवा पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ने लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, राशन कार्ड उपलब्ध कराया। इसी तरह मेसौढ़ा पुराना पंचायत भवन में वार्ड दस स्थित महादलित टोला के लिए शिविर लगाकर स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक आदर्श गौतम ने योजनाओं की जानकारी दी। मीनापुर बलहा में चंद्रिका पासवान के दरवाजा पर आयोजित शिविर में एमओ माधव पाठक ने लोगों क...