देवघर, अगस्त 6 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। पिपरसोल स्थित दुबे बाबा मंदिर में वार्षिकोत्सव विधि विधान के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय बना रहा। अहले सुबह से ही जय बाबा दुबे से गुंजायमान रहा। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का तांता पूजा अर्चना के लिए लगा रहा। देर शाम तक भक्तों की भीड़ यहां लगी रही। आसपास गांव के अलावा दूर दराज के महिला, पुरुष व बच्चे पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। इनमें कई लोगों ने दंड देते हुए बाबा को नमन किया। पूजा अर्चना समाप्त होने के बाद खीर का महाप्रसाद बाबा को भोग लगाया गया तथा ब्राह्मण भोजन कराया गया। दुबे बाबा के वार्षिकोत्सव को लेकर ग्रामीणों ने दूधदान किया। एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में दर्जनों अ...