बगहा, फरवरी 23 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सौरहा के शिक्षक मोहन प्रसाद कुशवाहा (47) की मौत शुक्रवार की शाम करंट लगने से हो गई। वे सौरहा पंचायत के भिलोरवा टोला के निवासी थे। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव शिक्षक के परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मोहन प्रसाद शुक्रवार को विद्यालय से घर लौटे। उसके बाद गांव के बगल में अपने खेत में बिजली के मोटर से हो रहे सिंचाई को देखने चले गए। इस दौरान वे खुद भी मोटर से पटवन करने में जुट गये। तभी उन्हें करंट लगा और छटपटाकर वही गिर गये। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मुकेश कुशवाहा, विजय कुशवाहा समेत अन्य वहां पहुंचे। बिजली काटकर शिक्षक को आननफानन में लेकर यूपी के ...