बगहा, जनवरी 30 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित विद्यालयों में बीते कुछ माह से चल रहे मरम्मत कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। संवेदकों के साथ विभागीय अधिकारियों की साठगांठ ऐसी है कि लोगों की शिकायत पर भी जांच और कार्रवाई नहीं होती है। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नैनहा में चल रहे मरम्मत कार्य में संवेदक नियमितता की सारी हद पर कर चुके है। टपकते छत की मरम्मत के स्थान पर केवल पुराने प्लास्टर को हटा कर प्लास्टर कर दिया गया है,जबकि छोटी गिट्टी से उसकी पतली ढलाई करने का निर्देश है। वहीं उच्च विद्यालय परसौनी की स्थिति यह है कि मरम्मत के साथ ही प्लास्टर उखड़ने लगे है। इसका खुलासा बीडीओ की जांच में हुआ। बीडीओ ओम राजपूत ने बताया की विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि दीवाल का प्लास्टर और फर्श आदि का मरम्मत हुआ है लेकिन इस...