बगहा, अक्टूबर 11 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित बलुआ ठोरी पंचायत के सभी विद्यालय बीते एक सप्ताह से बंद है। बावजूद इसके विद्यालय संचालन के लिए न तो स्थानीय स्तर पर कोई पहल हो रही और न ही विभाग के तरफ से। इस कारण इस पंचायत के बच्चे विद्यालय बंद होने के कारण बेकार में इधर उधर घूम रहे है। इसको देखते हुए स्थानीय अभिभावकों ने शनिवार को हंगामा किया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया संतोष कुशवाहा ने लोगों को समझा कर शांत किया और जल्द विद्यालय संचालन कराने की बात कही। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि उनके पंचायत में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ, राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलुआ ठोरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाडी टोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुजा टोला है। इन विद्यालयों के भरोसे पंचायत के सभी ब...