उरई, दिसम्बर 29 -- आटा। बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। पिपराया गांव में रविवार रात ट्रांसफार्मर से अचानक हाई-वोल्टेज सप्लाई घरेलू लाइन में पहुंच गई, जिससे करीब 20 घरों के बिजली उपकरण जलकर खराब हो गए जबकि एक घर में इंडक्शन फटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। पिपराया के 100 केवीए ट्रांसफार्मर से गांव के तीन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। रविवार रात ट्रांसफार्मर से 400 वोल्ट का करंट घरेलू लाइन में दौड़ गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना में लवकुश सिंह सेंगर, रामसुंदर सिंह, आशु सिंह, देवेंद्र तिवारी, अग्नेश कुमार, भोले सिंह, अनिल कुमार, मोहित, ऋषि शर्मा सहित करीब 20 परिवारों के घरों में लगे पानी की मोटर, टीवी, बल्ब,...