महाराजगंज, जून 9 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के चंदा गुलरभार गांव में रविवार दोपहर में पिपरामिंट की टंकी फटने से मां-बेटा समेत पांच लोग झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया। इनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम सभा चंदा गुलरभार में दोपहर एक बजे के करीब कुछ लोग पिपरामिंट की टंकी से तेल निकाल रहे थे। इसी बीच टंकी गरम होने के कारण फट गई। इस दौरान यहां काम कर रहे सूरज चौहान पुत्र सुग्रीव (12), किशन चौहान पुत्र राजेश चौहान (17), सुभावती देवी पत्नी दुर्गा चौहान (60), मेनका पत्नी सुग्रीव (36) और कुश्मी यादव पत्नी छेदीलाल सभी निवासी चंदा गुलरभार थाना निचलौल झुलस गए। इसकी सूचना पर निचलौल थाने के एसआई शैलेश प्रताप टीम के साथ मौके प...