बेगुसराय, जून 14 -- बीहट। पिपरादेवस की सगुन तथा बीहट की शिवांगीश्री ने नीट में सफल होकर पिपरादेवस तथा बीहट का नाम रौशन किया है। पिपरादेवस निवासी आर्मीमैन मुरारी कुमार तथा नूतन कुमारी की पुत्री सगुन को नीट 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 1607वीं रैंक मिली है। सगुन को कुल 720 में 596 अंक प्राप्त हुए हैं। सगुन की सफलता से परिजन व ग्रामीण गदगद हैं। सगुन का यह दूसरा प्रयास था। वहीं, दूसरी ओर बीहट गुरुदासपुर मंझलीवन टोला के रेलकर्मी निरंजन कुमार की पुत्री शिवांगीश्री भी सफल हुई है। शिवांगी श्री को 528 अंक प्राप्त हुए हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...