गिरडीह, नवम्बर 21 -- बगोदर। विश्व बाल दिवस पर रांची के एक होटल में सेफ गार्डिंग चाइल्ड हूड विषय पर आयोजित सेमिनार में बगोदर के विलुप्तप्राय आदिम जनजाति समुदाय के 17 वर्षीय मुकेश बिरहोर ने पैनल परिचर्चा में भाग लेकर बगोदर का नाम रौशन किया। मुकेश बिरहोर को बिरहोर बच्चों के बीच चेंज मेकर की भूमिका निभाने के एवज में चाइल्ड चैंपियन का भी सम्मान मिला। सेमिनार में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल श्रम और बाल तस्करी जैसी सामाजिक समस्याओं के उन्मूलन पर चर्चा करना और बाल अधिकारों को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना था। इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से चिन्हित बच्चे चाइल्ड चैंपियन के रूप में शामिल हुए। बनवासी विकास आश्रम से मुकेश बिरहोर ने गिरि...