हजारीबाग, जुलाई 11 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड के पिपराडीह गांव निवासी लापता दिनेश प्रजापति के छह जुलाई से लापता होने के बाद दस जुलाई को कुम्हरडीहा गांव से सुभाष प्रजापति के घर से एक किलोमीटर दूरी पर एक कुएं से लाश मिलने के बाद नामजद आरोपी सुभाष प्रजापति के पिता महेश प्रजापति की विरोधियों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला अब भी दोनों गांव में तनाव बना हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों की लाश को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। दोनों गांव में शांति बनी हुई है। परंतु हालत को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद एवं चौकसी बरत रही है ।हजारीबाग प्रशिक्षु आईपीएस एसडीपीओ अमित आनंद ,सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ,बड़कागांव बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल,सीओ मनोज कुमार, बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक समेत कई थाना के थाना प्रभार...