पलामू, मई 27 -- पांकी, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक को देसी पिस्तौल के साथ रविवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पिपराटांड़ के थाना के प्रभारी राजवर्धन ने बताया कि रविवार की शाम में हेसातु गांव के बनखेता टोला के पास से गिरफ्तारी हुई है। पांकी-चतरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पांकी के तरफ से दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस टीम ने उन्हे घेरकर दबोच लिया। आरोपी 24 वर्षीय शिवम कुमार और 22 वर्षीय सतवंत कुमार सिंह क्रमश: पांकी थाना के लोथरवा और हरणा गांव के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...