गिरडीह, अक्टूबर 10 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के पिपराटांड़ गांव के लोगों ने अविलंब पुल का निर्माण करवाने की मांग की है। पुल नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि दो माह पहले मूसलाधार बारिश होने के कारण पिपराटांड़ गांव की पुलिया टूट कर बह गई थी। जिसके बाद उस रास्ते से पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है। पुलिया टूटने से पिपराटांड़ सहित कई गांव प्रखंड कार्यालय से कट गए हैं। उस क्षेत्र के लोगों को काफी घूम कर यानी लंबी दूरी तय करके प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। उक्त समस्या को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पिपराटांड़ गांव में पुल निर्माण की अनुशंसा की है और जिला परिषद के आलाधिकारी को अविलंब पिपराटांड़ में पुल निर्माण करवाने को कहा...