मधुबनी, नवम्बर 5 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को पिपराघाट स्थित कमला बलान और सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर श्रद्धा का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान के अनुमान लगाए गए हैं। पड़ोसी मुल्क नेपाल के तराई इलाके से गंगा के मैदानी क्षेत्रों सहित यूपी, बंगाल आसपास इलाके से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य अर्जित किया। आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था आने लगे। इससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल छा गया। संगम तट हर-हर गंगे, जय मां गंगे और जय त्रिवेणी माता के जयघोष से गूंजता रहा। पूर्णिमा स्नान ध्यान दान से सामा चकेवा, कल्पवास समापन को लेकर सुदूर इलाके से महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। खुद की व परिवार की सुख-...