सुपौल, जुलाई 21 -- सिर फोड़कर किया घायल, धनरोपनी के क्रम में खेत की मेड़ छांटने को लेकर हुआ विवाद सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के मुखिया वार्ड 2 निवासी मुखिया राजेंद्र साह पर भूमि विवाद को लेकर रविवार को गांव के ही पड़ोसी ने सिर पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया राजेंद्र साह के पड़ोसी प्रदीप कुमार गुप्ता रविवार को अपने खेत में धान रोपनी करने के लिए आर या मेड छाट रहा था। करीब एक धुर जमीन मे मेड़ या आरी छाटने को लेकर विवाद हुआ। मुखिया राजेंद्र साह का कहना था कि उनके पड़ोसी प्रदीप गुप्ता द्वारा मेड को टेढ़ा कर दिया गया है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहां सुनी और गाली गलौज हुआ। गाली गलौज के बाद मारपीट की घटना घट गई। मारपीट की घट...