गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- फोटो (देहात ग्रुप में) सेतु निगम मुख्यालय से लोक निर्माण विभाग में भेजी गई डीपीआर ओवरब्रिज निर्माण से पिपराइच कस्बे में दूर होगी जाम की समस्या गोरखपुर, पिपराइच, हिटी। पिपराइच-हाटा मार्ग स्थित रेलवे समपार फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। सेतु निगम ने डीपीआर तैयार करके लोक निर्माण विभाग में परीक्षण के लिए भेज दिया है, जहां से मंजूरी के लिए डीपीआर शासन में भेजी जाएगी। फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण से पिपराइच में जाम की समस्या दूर हो जाएगी। स्थानीय लोग जाम से परेशान होकर ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे। पिपराइच कस्बे से करीब एक किमी दूर 645.257 मीटर लंबे फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जिसमें जिसमें 37.28 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज होगा। ओवरब्रिज की लागत 177.74 करोड़ रुपये हैं। डीपीआर की मंजूरी के बाद निर्...