गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम उनौला में बड़ी कार्रवाई की। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में करीब 25.50 एकड़ भूमि पर बिना अनुमोदन किए जा रहे प्लॉटिंग कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई में सैफरान सिटी सहित अन्य अवैध कॉलोनियां शामिल थीं। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम उनौला में 25.50 एकड़ भूमि पर हो रही अनियमित कॉलोनियों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के आदेश पर प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में सहायक अभियंता सुश्री ज्योति, संजीव तिवारी, अवर अभियंता प्...