गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड की इकाई पिपराइच में प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग वीना कुमारी ने कड़ा फैसला लिया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 4 नवंबर को '3100 किसानों ने गन्ने की खेती छोड़ी एवं 15 नवंबर को 'सरदारनगर के 1960 किसानों ने गन्ने की खेती छोड़ी शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ने मिल के हित में गन्ना विकास का कार्य अब जिला गन्ना अधिकारी एवं उनका स्टॉफ को सौंपने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से शुरू हुई पिपराइच चीनी मिल को उसके गढ़ में ही किसानों की उपेक्षा का शिकार होना पड़। जबकि गन्ना विकास के लिए आईएसजीएस के 70 के करीब अधिकारी-कर्मचारी सेवाएं दे रहे थे जिसके बदले करोड़ों में भुगतान...