मोतिहारी, मई 3 -- सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए युवक का फोटो वायरल होने के मामले में पिपरा पुलिस ने गुरुवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक चिंतामणपुर गांव के पारु सहनी का पुत्र राजन कुमार है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आरोपित युवक का पिछले दिनों अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए एक फोटो वायरल हुआ था। उक्त मामले में चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...