बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनापुर में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक संवर्ग के दौड़ 50 मीटर रेस में कोहिनूर पिपराहिया ने प्रथम स्थान व सत्यम झलहनिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालिका संवर्ग में आस्था गौहनियां ने प्रथम व अनन्या रमवापुर बाबू ने द्वितीय स्थान मिला। 100 मीटर रेस में अभिषेक ने प्रथम व शिवम ने द्वितीय स्थान पर रहे। यूपीएस 100 मीटर में आजाद मझौआ बाबू ने प्रथम स्थान, किशन डेईपार बुजुर्ग ने दूसरे वहीं 200 मीटर प्राथमिक बालक में शहवाज व हिमांशु विजयी रहे। 200 मीटर यूपीएस में मो. यूसुफ ने प्रथम व कृष्णा ने दूसरा स्थान मिला। बालिका संवर्ग में पायल यूपीएस चौकवा प्रथम व शबनम ने दूसरे स्थान पर रही। टीम गेम में यूपीएस खो-खो में बालिका वर्ग में मझौवा बाबू प्रथम ...