बगहा, मई 25 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। नवलपुर थाने के पिपरहिया खलवा टोला के कटहरवा पुल के समीप गन्ने के खेत में शनिवार को मजदूर का शव मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। वह पिपरहिया पंचायत के सेमरी भवानीपुर के अंसारी टोला का सफीक अंसारी (50) था। जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। गर्दन पर कटे का निशान है व नाक से खून निकल रहा है। शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शा...