लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ। पिपरसंड में बन रहे रेलवे अंडरपास के लिए खोदी जा रही मिट्टी बेची जा रही है। यह आरोप लगाते हुए रेलवे के एक्स हैंडल पर शिकायत पोस्ट करते हुए मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया गया है। रेलवे ने इस मामले की जांच के लिए आरपीएफ को निर्देशित किया है। रेलवे को शिकायत में बताया गया है कि लखनऊ-कानपुर सेक्शन के रेलवे गेट संख्या 09 सी पर अंडरपास का काम चल रहा है। यह क्षेत्रीय पिपरसंड गांव के गुलालखेड़ा इलाके में है। इस कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार जो मिट्टी खोद रहा है, उसे रात को डंपर में भर कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। जबकि टेंडर के प्रावधान के अनुसार यह मिट्टी रेलवे लाइन के किनारे निर्धारित स्थान पर डाली जानी है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में आरपीएफ की भी मिलीभगत बताई। कहा कि आरपीएफ से कई बार शिकायत की जा चुकी है। बावजूद ...