रांची, नवम्बर 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र स्थित बचरा ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 के तहत विशेष कैंप का आयोजन सीसीएल पिपरवार एरिया द्वारा किया गया। इस कैंप का उद्देश्य पेंशनधारकों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना था, ताकि उन्हें कार्यालयों में बार-बार न जाना पड़े और सुविधा उनके ही क्षेत्र में मिल सके। कैंप में लगभग 200 पेंशनधारी उपस्थित हुए। इनमें से 108 पेंशनभोगियों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट वहीं पर जारी किया गया, जबकि शेष पेंशनधारी पहले ही अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके थे। कार्यक्रम में पहुंचे पेंशनभोगियों ने सीसीएल प्रबंधन एवं आयोजक टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप से उन्हें काफी सहूलियत मिलती है और समय की भी बचत होती है। अधिकारियों ...