रांची, जून 30 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमापूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक परियोजना के परियोजना पदाधिकारी श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसओपी नागेश कुमार पाल ने की, जबकि संचालन अरुण कुमार महतो ने किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को श्रीफल, सेवा प्रमाण पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उनके समर्पण और कार्यनिष्ठा की सराहना की और उनके सेवाकाल को आनेवाले कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। सेवानिवृत्त होने वालों में फेडरिक रेमी शाह (मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जीएम यूनिट), रमेश राम (क्लर्क, अशोक परियोजना) और उमेश कुमार शर्मा (तकनीशियन, अश...