रांची, मई 31 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारी जयदेव विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, जानकी महतो, रामचंद्र साव के सम्मान में पिपरवार जीएम ऑफिस के सभागार में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसओपी नागेश कुमार गोपाल पाल एवं संचालन अरुण महतो के द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अशोका परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह उपस्थित थे। इस समारोह में रविंद्र नाथ सिंह, अरविन्द कुमार शर्मा, भीम सिंह यादव, दिलीप कुमार गोस्वामी, स्टाफ ऑफिसर सिविल कुंदन कुमार, अनिमेष ठाकुर एएफएम पिपरवार क्षेत्र सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार सहित तमाम पदाधिकारीगण व विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ...